छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा 7872 वन अधिकार माध्यता पत्रों का वितरण किया जायेगा

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा
7872 वन अधिकार माध्यता पत्रों का वितरण किया जायेगा
कांकेर जिला स्तरीय वन अधिकार मान्यता समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 4 हजार 834 सामुदायिक वन अधिकार और 3 हजार 38 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा बनाया गया है, जिसका 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वितरण किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वन अधिकार समिति के सदस्य हेमंत धु्रव, नरोत्तम पडोटी एवं श्रीमती श्यामा पट्टावी और वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पी.एम., मनीष कश्यप तथा आर.सी. मेश्राम, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में वन अधिकार मान्यता पत्रों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा 16 जून 2020 से लेकर अब तक 4 हजार 834 सामुदायिक वन अधिकार दावों को जिला स्तरीय समिति द्वारा निराकरण किया गया है, 7872 सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्रों का वितरण 09 अगस्त को किया जायेगा तथा कांकेर जिले में अब तक 23 हजार 819 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button