सेल चेयरमैन चैाधरी ने 200 मिलियन टन स्मारिका का किया लोकार्पण
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव से किये मुलाकात
कहा सेल का भाग्य भिलाई के निष्पादन पर निर्भर
भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी मंगलवार को छत्तीसगढ पहुंचे और सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उसके पश्चात प्रदेश के मुख्य सचिव से मिले। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के रथ एवं कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास एवं सेफी के चेयरमैन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे। इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओं ए के रथ एवं बीएसपी के उच्च अधिकारियों ने रायपुर विमानतल पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
उसके पश्चात श्री चौधरी भिलाई इस्पात भवन पहुंचे वहां भी भिलाई इस्पातसंयंत्र के अधिकारियों ने यहां भी उनका स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन ने इस्पात भवन से संयंत्र के उच्चाधिकारियों के साथ बोरिया गेट के समीप स्थित राइजिंग भिलाई उद्यान पहुँचे, जहाँ उन्होंने 200 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन के स्मारक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस उद्यान में लगे सौर वृक्ष का भी लोकार्पण किया और उन्होंने पौधे लगाये। इस कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन, एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह एवं सेफी के चेयरमैन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर उपस्थित थे।
200 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन- 21 जनवरी, 2019 जोकि संयंत्र के हॉट मेटल उत्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। साथ ही भिलाई बिरादरी के लिए यह ऐतिहासिक व गौरवशाली क्षण रहा। इस स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए आज चेयरमैन, सेल के श्री अनिल चैधरी ने 200 मिलियन टन स्मारक का लोकार्पण किया। इस स्मारक की डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट संयंत्र कर्मी अंकुश देवांगन ने किया। इस लोकार्पण के पश्चात् श्री चौधरी ने रेल व स्ट्रक्चरल मिल एवं यूनिवर्सल रेल मिल का अवलोकन किया।
दौरे के अंत में सेल, चेयरमैन अनिल कुमार चैधरी ने सीईओ सभागार में भिलाई इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ आयोजित बैठक में संयंत्र के निष्पादन एवं विभिन्न विषयों की समीक्षा की और दिशानिर्देश भी दिये। इस समीक्षा बैठक में श्री चौधरी ने कहा कि सेल का भाग्य भिलाई के निष्पादन पर निर्भर करता है। हमें ग्राहकों के माँग के अनुरूप उत्पादन करना है। हम बेहतर निष्पादन की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं, हमारी प्राथमिकता यहाँ होनी चाहिए कि लम्बित परियोजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे हों तथा आधुनिक इकाइयों से अधिक से अधिक उत्पादन किया जाए। हम सब मिलकर आधुनिकीकरण का पूरा लाभ उठायें। उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही लागत में कमी करने के समग्र प्रयास करें। बाजार का भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए और यही बीएसपी व सेल के लिए गेम चेंजर साबित होगा।