छत्तीसगढ़

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर किरंदुल मेन मार्केट क्षेत्र को किया गया सील*

*कोरोना पॉजिटिव मिलने पर किरंदुल मेन मार्केट क्षेत्र को किया गया सील

किरंदुल-वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का फैलाव दिन ब दिन और अधिक गति से बढ़ रहा है।बीते शाम किरंदुल मैन मार्केट में एक व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।जिसके बाद बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश भारद्वाज द्वारा आदेश जारी करते हुए उक्त क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।जिसमें मार्केट के उत्तर में जे डी स्टोर से लगा हुआ नाला,दक्षिण में अम्बेडकर भवन,पूर्व में ओवर ब्रीज,मटन मार्केट तथा पश्चिम में किरंदुल बस स्टॉप क्षेत्र को कन्टेटमेंट ज़ोन घोषित किया गया है।उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में मेडिकल आपातकाल सेवा को छोड़कर सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगी साथ ही सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

ज्ञात हो किरंदुल में लॉकडाउन के दौरान एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं था पर अब किरंदुल में पहला कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिससे मेन मार्केट क्षेत्र को सील किया गया आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतु घर पहुंच सेवा शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।
प्रसाशनिक अधिकारी उक्त क्षेत्र में पहुंचकर मार्केट परिसर को सील किया साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज़ किया गया।तहसीलदार पुष्पराज पात्रे ने बताया सबंधित कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार की सदस्यों की कोरोना टेस्ट करवाई जाएगी तथा उसके संपर्क में जो भी आए है उसका सैंपल जांच किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार पुष्पराज पात्रे,नपा सीएमओ एच आर गोन्दे,नपा अध्यक्ष मृणाल राय, पटवारी हेमंत देवांगन,एसडीओपी देवांश सिंह राठौर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button