छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर सांसद विजय बघेल ने सुरीली आवाज में गाया भजन
भिलाई। अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के दिन दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने कुसुम कानन शिव मंदिर में हुए कार्यक्रम में सुरीली आवाज में सुख के सब साथी दुख में ना कोय, गजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या में भूमि पूजन के दिन भिलाई के नेहरू नगर के कुसुम कानन शिव मंदिर में संध्या भजन और संगीतमय सुंदरकांड पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद ने भजन गाया।सांसद बघेल ने जैसे ही मोहम्मद रफी के गए भजन ‘सुख के सब साथी, दुख में न कोयÓ को गाना शुरू किया, हर किसी की नजर उनकी ओर हो गई। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग इस भजन में शामिल हो गए। कार्यक्रम के बाद 101111 दीपकों से महाआरती की गई। भगवान को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया और फिर आतिशबाजी हुई।