छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग निगम के सचिवालय में पदस्थ पवन यादव हुए रिटायर
दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के दिशा निर्देशानुसार आज सचिवालय शाखा ने सचिवालय में सेवारत पवन यादव को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान दिया गया तथा बिदाई दी गई। महापौर एवं आयुक्त ने 31 वर्षो तक निगम के अनेक विभागों में अपनी सेवा देते हुये सेवा से निवृत्त होने वाले पवन यादव की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा जीवन का एक पड़ाव अभी खत्म हुआ है दूसरे पड़ाव का जीवन जीना है। हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन सुखमय समृद्धि के साथ बिताएॅ। बिदाई के दौरान सचिवालय के सविच शरद रत्नाकर, रवि यादव, कु0 रितु कुर्रे, श्रीमती लक्ष्मी बाई ठाकुर टुमन साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।