भाजपा नेताओं को अपने नाम के आगे लिख लेना चाहिए प्रधानमंत्री -गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने के मामले में छग प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारों से एक चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं चौकीदार हूं लेकिन वे चोरो को पकडने में कोई दिलचस्पी नही दिखाये। इसलिए जनता ने चौकीदार चोर है कि उनको उपाधि दे दी है। कांग्रेस ने नही नही दी है। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने नाम के आगे जब चौकीदार लिख रहे हैं तो भाजपा नेताओं को अब अपने नाम के आगे प्रधानमंत्री लिख लेना चाहिए। वे अपने नाम के आगे चौकीदार लिखकर स्वयं ही जनता के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैँ। उनको अपने नाम के आगे चौकीदार लिखलेने से उनका आचरण नही सुधर नही सकता। वे अपने पांच साल के कार्यकाल मे कुछ तो किये नही अब चुनाव में उनकी स्थिति कुछ सुधर नही रही है। लेकिन अब जनता उनके किसी झांसे में नही आने वाली है।