छत्तीसगढ़

कोविड 19 महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी सहित पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने किया सम्मानित Superintendent of Police KL Dhruv honored policemen including Chilfi police station in-charge Ramakant Tiwari, who did better during the Kovid 19 epidemic.


जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़

चिल्फ़ीघाटी(सबका संदेश) : – पुलिस अधीक्षक कवर्धा के एल ध्रुव द्वारा चिल्फी थाना पहुँच कर करोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी सहित समस्त चिल्फी पुलिस स्टाप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कोरोना महामारी से खुद को बचाते हुवे समाज को कैसे सुरक्षित रखना है यह भी बताया । ज्ञात हो कि दीगर राज्य जैसे दिल्ली मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश जैसे कोरोना संक्रमित बड़े राज्यों से लगातार मजदूर विद्यार्थियो कामगारों पब्लिक का आना जाना चिल्फी बॉडर से ही होता है । जहाँ पर पुलिस व प्रसाशन के द्वारा लॉकडाउन लगने के दिनांक से ही लगातार 24 घंटे नाकेबंदी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button