शहर में कोरोना को हराने चला सेनेटाईजेशन कार्य
संक्रमण की रोकथाम में सामुदायिक भागीदारी आवश्यक
दुर्ग। कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है इसलिए हम सभी को पहले से और ज्यादा सजग और सावधान रहने की जरुरत है। लोगों में कोरोना से बचाव से संबंधित तमाम उपायों के बारे में पर्याप्त जागरुकता हो चुकी है। नागरिकों एवं व्यवसायियों को अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर करने वाले कोविड-19 लोगों की सेहत के लिए खतरा साबित हो रहा है। साथ ही मूलभूत आवश्यकता में हो रही दिक्कतों के निपटान के लिए निगम क्षेत्र वायरस जैसे महामारी के समय तेजी से कदम उठाने और इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोशल डिस्टेशन व मास्क सहित सेनेटाईजेशन आवश्यक है। इसी के तहत लॉकडाउन-3 के खुलने के पूर्व सेनेटाईजेशन महाअभियान दुकानों के प्रारंभ होने के पूर्व कोरोना को हराने विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल जनप्रतिनिधियों के साथ पटेल चौक व मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट से रेल्वे स्टेशन सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। मोर्चा के दौरान वोरा ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में सामुदायिक भागीदारी की अहम भूमिका है। सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना से बचाव का यही एक प्रभावी उपाय है। उन्होने आम जनता व व्यापारियों को भी बाजार क्षेत्र में आने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य व अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। कोरोना को हराने व मानव जिन्दगी को वापस पटरी पर लाने का ही हम सबका मुख्य उद्देश्य है।
बाकलीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के समाप्त होते ही आम जनता से अपील की है वे कोरोना के फैलावा को रोकने के लिए सरकार के सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। सेनेटाईजेशन में निगम स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, लोक निर्माण प्रभारी अब्दुल गनी, नंदू महोबिया, राजेश शर्मा, पप्पू श्रीवास्तव, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, वीरेन्द्र ठाकुर, जसबीर भुवाल, सुरेश भारती, मैनसिंग मंडावी, आदि मौजूद थे।