जिला स्तर पर कोरोना वारियर्स का होगा सम्मान –
जिला स्तर पर कोरोना वारियर्स का होगा सम्मान – अजय शर्मा की रिपोर्ट
जारी निर्देश के अनुसार जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद एवं तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे-
जनपद एवं तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांव में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जयेगा। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान होगा।
शासकीय, सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में होगी रोशनी-
सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।