छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध दिशा निर्देश जारी

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध दिशा निर्देश जारी,। अजय शर्मा रिपोर्टर

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा,
स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल नही किया जायेगा,
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के निर्देश,
जांजगीर-चांपा 6 अगस्त 2020/ छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में दिशा -निर्देश जारी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गरिमामय तरीके से होगा । इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगें।
जारी निर्देश के अनुसार किसी भी आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल नही किया जायेगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। गणमान्य नागरिकों को भी सीमित संख्या में आमंत्रित करने एवं बैठक व्यवस्था में सामाजिक व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button