छत्तीसगढ़

राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर धर्मनगरी में लहराया भगवा ध्वज, हुए विभिन्न आयोजन

राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर धर्मनगरी में लहराया भगवा ध्वज, हुए विभिन्न आयोजन

 डोंगरगढ- धर्मनगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में आयोध्या श्री राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर विभिन्न आयोजन सम्पन्न हुए जिसमे सर्वप्रथम श्री हनुमान चौक में भगवा ध्वजारोहण तत्पश्चात महावीर मंदिर प्रांगण में मूंछ वाले हनुमान जी व राम जी की महाआरती की गई और मंदिर प्रांगण से युवाओं ने जयकारे के साथ बधाई रैली निकाली व सभी को मिठाई खिलाकर खुशी बाटी।

 

इसके बाद दोपहर को हनुमान भक्तो ने महावीर तलाब के समीप पौधारोपण कर मां बम्लेश्वरी चौक में नवीन ध्वजा लगाया तत्पश्चात संध्या बेला में मंदिर प्रांगण में दीप जला कर उत्सव मनाया गया व हनुमान भक्तो ने चौक चौराहों पर आतिशबाजी कर खुशियां बाटी।

समिति सदस्य आलोक प्रताप सिंह ने बताया इन सब के बीच मुख्य आकर्षक का केंद्र प्रकाश टांक आर्ट ग्रुप के द्वारा बनाई गई 21 किलो अनाज से बनाई हुई रंगोली रही जिसे श्री हनुमान चौक में रखा गया जिसमें अनाज- चावल, चना दाल, राहर दाल, राजमा, मुगदाल,मसूर दाल, साबूदाना,बुट्टा दाना, चायपत्ती आदि का प्रयोग किया गया।

Related Articles

Back to top button