छत्तीसगढ़

डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महराज सहित कई कारसेवक सम्मानित

डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महराज सहित कई कारसेवक सम्मानित

सबका संदेश कान्हा तिवारी-

लोरमी-अयोध्या मे जिस समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जा रहा था ठीक उसी समय श्रीराम मंदिर लोरमी मे विधायक श्री धर्मजीत सिंह महंत विवेक गिरि गोस्वामी पं सच्चिदानंद तिवारी डाक्टर सत्यनारायण हिमांशु महराज महंत जानीदास बैष्णव द्वारा भगवान् श्रीराम की विधिवत पूजा आरती के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।भजन गायको द्वारा सुन्दर प्रस्तुति तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।उक्त अवसर पर सन्1990-92 के कारसेवक पं रामकुमार उपाध्याय डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशुमहराज महेन्द्र खत्री खेतमल खत्री कुन्जबिहारी परिहार मनाराम यादव का शाल श्रीफल एवम वस्त्र भेट कर विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह एवम अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह महंत विवेक गिरि पं सच्चिदानंद तिवारी डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशुमहराज तथा राजकुमार कश्यप ने संबोधित किया।

लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि आज का अवसर बड़ा ही सुनहरा है जो प्रभु श्री राम के जैसे चरित्र थे वैसा ही मनुष्य को होना चाहिए भगवान श्री राम का6 उदाहरण देते हुए रामचरितमानस का कुछ चौपाइयां के अर्थ बताएं प्रात काल उठ के रघुनाथा मात6 पिता गुरु नवा ही माथा भगवान6 श्री रामचंद्र का दिनचर्या कुछ ऐसा था कि वह प्रतिदिन सवेरे उठकर के माता पिता गुरु एवं अपने से बड़े जनों के सामने आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद एक कुछ कार्य प्रारंभ करते थे

कथावाचक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महराज ने इस अवसर पर कहा कि

श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम थे।उन्होंने अपने चरित्र के माध्यम से संसार मे प्रेम सद्भावना सर्वधर्मसमभाव के रामराज्य की स्थापना की थी। जो आज नौ लाख वर्ष बाद भी प्रासंगिक है।मै जब 1990 मे लोरमी से कारसेवक के रूप मे अयोध्याधाम गया था तो मुलायम सिंह यादव की कठोर तथा निर्दयी सरकार को छोड़कर पूरे भारतवर्ष के कारसेवक अयोध्याधाम तथा पूरे राष्ट्र को राममय किये थे।492वर्ष एवम लाखो भक्त के बलिदान के पश्चात श्रीरामजन्मभूमि का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र6 भाई मोदी के भारत के सभी संतो भक्तो की उपस्थिति मे किया जाना एक ऐतिहासिक अध्याय6 का लेखन है।भव्य मंदिर का निर्माण भारत को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर करता है

यह करोड़ो हिन्दुस्थानियो की आस्था आन बान शान का विषय है।मंदिर भारत मे शान्ति वैकासिक क्रांति तथा विश्वकल्याण वसुधैवकुटुम्बकम का द्योतक सिद्ध होगा।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविशुक्ला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय त्रिपाठी मनियारी साहित्य एवम् सेवा समिति लोरमी के अध्यक्ष अशोक तिवारी साहित्यकार भागवत पाण्डेय रवि शर्मा रामकुमार गुप्ता रामकुमार केशरवानी दिनेशगौरहा गुरमीत सलूजा सहित सभी समाज एवम् राजनीतिक दल के प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button