छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एस डी एम साजा द्वारा मारपीट का आरोप

बेमेतरा छत्तीसगढ़ /बेमेतरा जिले में साजा क्षेत्र के एस डी एम ने मामूली सी बात पर एक व्यक्ति की  पिटाई कर दी। एस डी एम की इस हरकत से  लोगो में काफ़ी आक्रोशित  हैं। एस डी एम के ख़िलाफ़ थाने में भी पीड़ित पक्ष ने आवेदन देकर कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की है। खुद पर कार्यवाही से डरे एस डी एम अब घटना से पल्ला झाड़ रहे हैं। साजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल पूरा मामला वृक्षारोपण के पेड़ को बच्चे  ने खेल खेल में क्या तोड़ दिया, एस डी एम आशुतोष चतुर्वेदी इतने आगबबूला हो गए कि उन्होंने बच्चे के चाचा देव सिंह सिन्हा को पहले बुलवाया फ़िर  उनकी पिटाई कर दी। इस हमले में देव सिन्हा को काफ़ी चोट लगी है ।घटना साजा इलाके की है और एसडीएम भी साजा में ही पदस्थ हैं। इस घटना के  बाद पीड़ित पक्ष एसडीएम के ख़िलाफ़ लामबंद हो गए। मामला थाना पहुंचा। जहां पीड़ित पक्ष ने एसडीएम पर ठोस कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की है।  घटनाक्रम का पूरा ब्योरा पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया गया है। इधर एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी इस घटना के तूल पकड़ते ही बैकफुट पर नज़र आ रहे है।, उन्होंने इस घटना से  पल्ला झाड़ने की कोशिश की। बच्चे की मामूली गलती की ऐसी सज़ा देने वाले एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी के ख़िलाफ़  काफ़ी आक्रोशित है ।साजा के लोग एसडीएम को मनमानी चलाने और अक्सर दबंगई झाड़ने वाला अफसर बताते हैं। लोगों ने इस घटना में एसडीएम पर कानूनी कार्यवाही के अलावा प्रशासनिक सबक सिखाए जाने की मांग पुलिस और प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। देखना होगा कि कानूनी दायरे की सीमा को तार तार करने वाले  अफ़सर शाही  बने एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी पर क्या  कार्यवाही प्रशासन  करता है।

Related Articles

Back to top button