
कोण्डागांव। एक जंगली जानवर के द्वारा ग्रामीण की गाय का शिकार करने और वहीं इस पूरे मामले से वन के अधिकारी द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने का मामला सामने आया है। ज्ञात हो कि जिले के केशकाल वन मण्डल के वन परिक्षेत्र फरसगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसी कलार में निवासरत सरादु सोरी के खेत में बने घर के बाहर बांधकर रखे गए मवेषियों में से एक गाय पर वन्य प्राणी शेर ने हमला कर दिया, जिससे गाय की मौत हो गई और रस्सी से बंधी गाय को खूंटे सहित घसीटते हुए घर से दूर ले जाकर गाय के पीछले हिस्से को खा गया तथा वहां से चला गया।
ग्राम सिरसी के ग्रामीण किसान सरादु सोरी ने प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना 04 अगस्त की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे का है, जब उनके द्वारा अपने खेत की रखवाली के लिए बनाए गए घर में सो रहे उनके पुत्र मनोज सोरी को घर के बाहर बांधकर रखे गए 13 मवेषियों की जोर-जोर से रम्भाने की आवाज आने लगी, तो उसने घर से बाहर निकलकर देखा बांधकर रखे गए कई मवेषी रस्सी तोड़कर मक्के की फसल को चर रहे हैं, तो उसने बारी-बारी से गाय-बैलों को वापस बांध दिया। इसी क्रम में जब वह दूर खडे एक अन्य बैल की तरफ बढ़ते हुए कुछ नजदीक पहुंचा, तो उसके होष उड़ गए क्योंकि जिसे वह अपना बैल समझ रहा था, वह बैल न होकर शेर था। शेर पर नजर पड़ते ही वह सिधे अपने घर की ओर भागा और घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। वहीं सुबह उठकर देखा तो उनकी एक गाय को मार कर शेर खा चुका है। फिर उक्त घटना की सूचना दिए जाने पर संबंधित बीट गार्ड मौके पर पहुंचा और शेर का शिकार होकर मर चुकी गाय और आसपास मिले शेर के पंजों के निषान के फोटो खिंचकर वापस चला गया। वहीं उक्त मामले को तस्दीक करने हेतु केशकाल वन मण्डल के उच्चाधिकारियों में से एस.डी.ओ. वन वरुण जैन से मोबाईल पर संपर्क करने पर उन्होंने उक्त घटना की सूचना नहीं मिलने की बात कही।
कुल मिलाकर केशकाल वन मण्डल क्षेत्र के वन परिक्षेत्र फरसगांव के ग्राम सिरसीकलार इलाके में ग्रामीणजन शेर द्वारा उनकी गाय का शिकार किए जाने की बात प्रत्यक्ष में देखने के बाद करते हुए भयभीत नजर आ रहे हैं। वहीं शेर द्वारा गाय का षिकार किए जाने के मामले की वन विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी न होना हैरानी में डालने वाला है।
http://sabkasandesh.com/archives/70137
http://sabkasandesh.com/archives/70140
http://sabkasandesh.com/archives/70208