जीवन यात्रा परिवार ग्राम हसदा ने मंदिरों में प्रज्वलित किये एक हजार एक सौ एक दिए*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200805-WA0066.jpg)
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- अयोध्या में 500 वर्षो के कठिन संघर्ष के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्मभूमि शिलान्यास सचमुच बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन रहा ! जो न केवल अयोध्या बल्कि पूरे विश्व इस दिन को ऐतिहासिक व स्वर्णिम दिवस के रूप में मनाया !
अयोध्या रामजन्मभूमि के रंग में रंगा जीवन यात्रा परिवार ग्राम हसदा के साथियो ने इस दिन को भव्य व स्वर्णीम पल बनाने हेतु गांव के सभी मंदिर चौराहा व घरों में एक हजार एक सौ एक दिए प्रज्वलित कर इस दिन को ऐतिहासिक स्वर्णिम छोटी दिवाली के रूप में मनाया ! जीवन यात्रा परिवार ग्राम हसदा गांव के माँ महामाया मंदिर, हनुमान मंदिर ,शीतला मंदिर,बूढ़ा देव,गुरु घासीदास मंदिर,रविदास मंदिर में दीप प्रज्वलित करते हुए अंतिम दर्शन के रूप में ग्राम नेवनारा में स्थित सिध्द शक्तिपीठ जय माँ चंडी मैया में भजन कीर्तन कर दिप प्रज्वलन किये !
जिसमे जीवन यात्रा परिवार के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने सभी सदस्यों को सभी को बधाई देते हुए कहा कि 500 वर्ष के कठिन परिश्रम के पश्चात यह स्वर्णिम अवसर को हम युवा पीढ़ी देख पा रहे है अयोध्या में रामलला जन्मभूमि न केवल राममंदिर अपितु राम मंदिर राष्ट्रमंदिर के रूप में है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन मे घटित हर एक घटना हमारे मानव जीवन के लिए जरूरी ही नही अपितु पूरे मानव कल्याण के लिए जरूरी भी है
इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि पवन डहरिया, उपसरपंच दिलीप वर्मा, जीवन यात्रा परिवार के अध्यक्ष- दुर्गेश वर्मा,उपाध्यक्ष,टिकेंद्र देवांगन,सचिव ओमेश साहू,कोषाध्यक्ष वासुदेव सिन्हा,सदस्यगण – ओंकार सिन्हा,दीपक शर्मा,आकाश वर्मा,लक्की वर्मा,पंकज वर्मा,विकाश नायक,राजेश सिन्हा,गोकुल निर्मलकर,किशन यादव,मयंक वर्मा,तोमेश देवांगन,खूबीराम सिन्हा,रवि सिन्हा,गौरव साहू उपस्थित रहे
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651