निगम के गरीबी रेखा आवास में आधा लोग ही मिले आबंटी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बाकी मकानों में मिले किरायेदार व अन्य लोग
पांचा सौ से अधिक मकानों मे मिला तालाबंद
भिलाई। नगर निगम प्रशासन के निर्देश पर आवास, गुमटी, और योजना विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने 20 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाये अभियान के तहत् सर्वेक्षण, विडियोग्राफी एवं आबंटन कार्य के दौरान नगर में गरीबों के लिए आवास की विभिन्न योजनाओं में 3536 आवासों का क्रमश: वाम्बे आवास में 1668, रैश्ने आवास में 400, आईएचएसडीपी में 1168 और अटल आवास योजना में 300 आवास गृहों का निर्माण हुआ है। उक्त आवासों में से 1497 आवासों में ही आबंटित व्यक्ति स्वयं निवासरत् मिले जबकि 1486 आवासों में अन्य निवासरत् मिले और 553 आवास तालाबंद पाये गये। अस्थाई आबंटन पत्र 1486 व्यक्तियों को जारी किया गया जिनमें से नीयत दिनांक तक 1144 लोगों ने दस्तावेज प्रस्तुत किये और 342 के दस्तावेज अप्राप्त रहें।
आवास सर्वेक्षण के उपरान्त 263 आवेदन दावा-आपत्ति के प्राप्त हुए है। इस अभियान से अनेक वास्तविकताएं उजागर होने के साथ ही जरुरतमंदों के आवास सुविधा प्रदान करने की दिशा में मदद मिलेगी।