छत्तीसगढ़

हॉस्पिटल में लेब टेक्निसियन एवं पशु चिकित्सालय में डॉ.नहीं जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन

हॉस्पिटल में लेब टेक्निसियन एवं पशु चिकित्सालय में डॉ.नहीं जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन प्रदीप रजक कुंडा
पंडरिया विकास खंड के दामापुर बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेब टेक्नीशियन नहीं होने के कारण खून एवं अन्य जाँच में असुविधा हो रही है, बिना जाँच के ही महिलाओं की प्रसव हो रही है एवं हॉस्पिटल तक पहुंचने रोड नहीं है जिसके कारण इमरजेंसी में गाड़ी हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाती जिसके कारण मरीज को उठा कर ले जाना पड़ता है वंही जानवरों के लिये बने हॉस्पिटल में डॉक्टर के आभाव में ताला लगा हुवा है, इस मांग को लेकर आज जोगी कॉग्रेस छ.ग.जे कवर्धा के द्वारा अनुविभागिय अधिकारी रा.श्री प्रकाश टंडन जी को ज्ञापन सौप कर जल्द मांग पूरी करने की मांग रखी गई इससे पहले भी इस मांग को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियो से मांग की गई मगर आज तक किसी भी प्रकार से विभागीय जवाब नहीं मिला.जोगी कॉग्रेस के द्वारा मांगे पूरी नहीं होने पर सफ्ताह भर में आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा कहा गया करोना को देखते हुवे मात्र तीन लोंगो को ही मिलने का आज्ञा दिया गया ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से युवा जनता कॉग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं पंडरिया ज.प.सभापति अश्वनी यदु छात्र विंग जिला अध्यक्ष कवर्धा रवि चंद्रवंशी एवं विशेष सहयोग के लिये जनपद पंचायत पंडरिया उपाध्यक्ष श्री तुलश कश्यप जी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button