छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
यूपीएससी में भिलाई की टॉपर से मिले आयुक्त सर्वे
भिलाई। यूपीएससी के अंतिम परिणाम में 31 वाँ रैंक पाने वाली भिलाई रिवाली निवासी सिमी करण से मंगलवार को अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने मुलाकात की। जिले का मान बढ़ाने वाली सिमी करण को बधाई दी। इस दौरान आयुक्त ने अध्ययन से लेकर इंटरव्यू तक के सफर के बारे में विस्तार से चर्चा की।