राम लला मंदिर के शिलान्यास बेला पर पखांजुर में भी दिखा भक्तो का उत्साह
राम लला मंदिर के शिलान्यास बेला पर पखांजुर में भी दिखा भक्तो का उत्साह ।
पखांजुर-
उच्चतम न्यायालय ने दशकों पुराने राष्ट्रीय मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया उसी मंदिर के शिलान्यास बेला पर आज मंदिर निर्माण की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रखा। विदित हो कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास के अवसर पखांजुर के कई जगहों में पूजा पाठ का अयोजन किया गया । राम भक्तो ने पूरे पखांजुर को भगवामयी बना दिया जगह-जगह पर प्रभु श्री राम के झंडे (भगवा झंडे) देखें गए। भाजपाइयों ने भी इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगो मे मिठाई बांटी। कापसी,पखांजुर सहित कई ग्रामीण इलाकों में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आए ।सुबह से ही बाजारो में मिठाई की जमकर खरीददारी हुई । कपड़ा दुकानों में श्री राम नामावली की गमछा ,टीशर्ट ,गेरुआ वस्त्र की भारी मांग रही। लोग टीव्ही में मंदिर भूमिपूजन का लाइव वीडियो देखकर भाव विभोर हो उठे ।कापसी में भाजपा मंडल के नेतृत्व में शिव मंदिर परिसर प्रभु श्री राम के छाया चित्र में माला अर्पण कर पूजा पाठ कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई। भाजपा मंडल कापसी के कार्यकर्ताओं ने सभी का मुंह मिठा कराया एवम लोगो को शुभकामनाएं दी कैंडल मार्च निकालकर राम आरएसएस कार्यालय, भाजपा मंडल कार्यालय समेत राम भक्तो को घरों के छत से भगवा झंडा लहराते हुए देखा गया। वही पखांजुर में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर में बड़े धूमधाम से राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। पखांजुर नगर में बाइक रैली निकाली गई।
इस दौरान जगबंधु विश्वास, दीपंकर दत्ता,स्वतंत्र नामदेव, बाबला मित्र, बादल अधिकारी, सुजीत साहा, डॉ सुहास राय, सौमित्र दे, मलय दास, गुरु राय ,असीम राय ,किशोर हलदार राजदीप शर्मा स्मृति राय बासु बैरागी,प्रदीप मांझी ,गौरांग राय, अमर ब्रह्मचारी तुषार सरदार, राजू शील, विकास सरकार, कृष्ण बंगाल, महंत राय , समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।