छत्तीसगढ़
लोग बहुत दिनों से आज इस शुभ छड़ का इंतजार कर रहे थे जो अब जाके साकार हुआ

लोग बहुत दिनों से आज इस शुभ छड़ का इंतजार कर रहे थे जो अब जाके साकार हुआ
विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल सेतगंगा युवा श्रेणीं द्वारा कुछ न कुछ बहुत ही बेमिसाल कार्य किया जाता रहा है और सोशल मीडिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना रहे हैं इस बार भी हिंन्दू दुर्गा वाहिनी से हमारी बहनें सामने आकर हिस्सा लिया और रंगोली तथा साज-सजावट कर ध्वजा लगाया गया काफी उमंग देखने को मिला हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया और लोगों में भक्ति और जनमानस के कल्याण के लिये तथा इस समय कोरोना महामारी से निपटने के लिये भगवान पर अटूट श्रद्धा भाव रखने हेतु प्रार्थना किया गया जिसमें
हरिओम सिंह गहरवार
नंदलाला सिंह गहरवार
अमन सिंह गहरवार
मालिकराम यादव
जाह्नवी सिंह
उन्नति सिंह
शुभम सिंह गहरवार
अजय सिंह श्रीनेत
बालमुकुंद सिंह