कुंडा मंडल ने 1992 के कार सेवकों का किया सम्मान ।

।। कुंडा मंडल ने 1992 के कार सेवकों का किया सम्मान ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
लगभग 500 साल से विवाद में रहे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या उत्तर प्रदेश में अंततः भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु 5 अगस्त को भूमि पूजन करना तय हुआ । इसके उपलक्ष्य में इस कड़ी से जुड़े कारसेवक रामस्वरूप साहू, ध्वजा राम चंद्राकर एवं रामप्रसाद चंद्राकर का कुंडा भाजपा मंडल ने फूल माला पहनाकर, गमछा श्रीफल देकर सम्मान किया । मंडल द्वारा आयोजित इस छोटे थे सम्मान समारोह में आज से 28 वर्ष पूर्व की अपने अनुभव को रामस्वरूप साहू एवं ध्वजाराम चंद्राकर ने रखा। भूमि पूजन को लेकर समस्त क्षेत्र में तैयारी अभी की गई है जिस तैयारी में मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, रामस्वरूप साहू, ध्वजाराम चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर,नकुल पांडेय,महेश्वर साहू, राजेंद्र सिंह खनूजा आदि लोग लगे हुए हैं।।