छत्तीसगढ़

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया व निवर्तमान जिलाध्यक्ष हलधर साहू आज भाजपा मंडल धनेलिकन्हार पहुंचे

कांकेर: भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया व निवर्तमान जिलाध्यक्ष हलधर साहू आज भाजपा मंडल धनेलिकन्हार पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व रंग गुलाल के साथ उनका जोरदार स्वागत किया । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि भाजपा कार्यकताओ के स्वागत से मैं अभिभूत हु । पार्टी ने मुझे दूसरी बार बड़े दायित्व को सौंपा है जिसमे मैं खरा उतरने व पार्टी कार्यकताओ के हर उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा । उन्होंने आगे कहा कि जब मैं पहली बार भाजपा जिलाध्यक्ष बना तब परिस्थितियां अलग थी और आज की परिस्थिति डिजिटल व सोशल मीडिया वाली है जिसमे सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता हो ये सुनिश्चित करेंगे । अंत मे उन्होंने कार्यकर्ताओ के सुख दुख में शामिल होने व सभी के साथ मिलकर बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही और सभी को भगवान श्री राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन की बधाई दी ।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया व आगामी दिनों में पार्टी कार्यक्रम के लिये नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का भी सहयोग करने की अपील की ।
इस अवसर पर बृजेश चौहान, राजा देवनानी, लोकेश्वर सेन, तिलक नाग, टाकेश धनकर, मोती नाग सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button