छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने किया लाउड स्पीकर अध्ययन केंद्र का निरीक्षण 

जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने किया लाउड स्पीकर अध्ययन केंद्र का निरीक्षण 
सीईओ श्री राहुल देव ने बच्चों को पढ़ाया और पूछे सवाल
नारायणपुर 5 अगस्त 2020- जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज ग्राम पंचायत बोरंड में लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों को कराये जा रहे अध्ययन कार्य का निरीक्षण किया। लाउडस्पीकर अध्ययन केंद्र में जिला पंचायत सीईओ श्री देव ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और बच्चों को पढ़ाया। उन्होने बच्चों से सामान्य ज्ञान और विषय संबंधी प्रश्न पूछे। जिसका जवाब सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ सटीकता से दिया। बच्चों की तत्तपरता और उत्साह को देखकर सीईओ श्री देव ने बच्चों की प्रशंसा की। सीईओ ने (पोंगा) लाउड स्पीकर के माध्यम से अध्ययन कराने वाले गांव के युवा श्री चौतराम नायक के कार्य की सराहना की। 
राजीव गांधी जिला समन्वयक श्री भवानी शंकर रेड्डी ने बताया कि संकुल केंद्र में 13 जगह अध्ययन केंद्र का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। जिसमें गांव के शिक्षित युवक-युवतियों को प्रोत्साहित कर अपने गांव के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इन स्थानीय युवक-युवतियों द्वारा बच्चों को स्थानीय बोली में भी समझाया जाता है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री चंदेल, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रेमो सलाम, वार्ड पंच आनंद राम राणा, मंगलराम नायक, उमेदी नायक, कमलू कोमा, जगदीश, नरेंद्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button