छत्तीसगढ़

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
कांकेर – दिन मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का जिला स्तरीय बैठक माकड़ी के गोंड़वाना भवन में प्रदेश सचिव ललित नरेटी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश मंडावी के अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें जिले के आदिवासी युवाओं को संगठित करने व अन्य सामाजिक हितों के मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमे सर्वप्रथम विश्वमूलनिवासी दिवस मनाने पर चर्चा करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया की कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गांव और क्षेत्र स्तर पर ही शारिरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजन किया जायेगा।
साथ ही उपस्थित सदस्यों द्वारा जिला स्तरीय कार्यकारणी के गठन पर चर्चा कर सर्व सहमति से युवा प्रभाग का गठन किया गया जिसमें पदाधिकारी के रूप में अध्यक्ष- योगेश नरेटी, उपाध्यक्ष- प्रशांत देहारी (कांकेर), राजेश गोटा (दुर्गुकोंदल), कु. संध्या कवड़ो (अंतागढ़),तेजसिंह जुर्री चारामा ।
कोषाध्यक्ष- मनेश शोरी, महासचिव- पीलू उसेंडी (कोयलीबेड़ा). मनोज जुर्री(नरहरपुर), मीनाक्षी कोरेटी (कांकेर), दिनेश्वरी सलाम (चारामा) सचिव- अनुभव शोरी,
सहसचिव- मंजीत जुर्री (चारामा), तेज पिस्दा (दुर्गुकोंदल), मनोज ध्रुव (अंतागढ़), राजेंद्र उसेंडी (भानुप्रतापपुर) ।
संगठन मंत्री- गौकरण प्रधान (कांकेर). फुलबत्ती पद्दा (कोयलीबेड़ा), संजू राना ( दुर्गुकोंदल), अनुपा मंडावी(कांकेर), अशवन कुंजाम(चारामा), लाभेश हुपेंडी ( अंतागढ़), बीरेंद्र भास्कर (नरहरपुर) ।
प्रवक्ता- भूपेंद्र नेताम (पखांजूर), भोजराज मंडावी (कांकेर), मुकेश जुर्री (चारामा), मीडिया प्रभारी- दीपक जुर्री (चारामा), बल्दू दर्राे (दुर्गुकोंदल), रवलु दुग्गा (कोयलीबेड़ा), कार्यकारणी सदस्य- देवसिंह नरेटी , प्रेम पुड़ो, अश्वन कुंजाम, उदय पुरामे, सखा नेताम, डिकेन्द्र नरेटी, दीपक दर्राे, गौरव तेता, संत कोला, उमेन्द्र होड़ी, सत्यवती मरकाम, कोमल वट्टी, सोमलाल मंडावी, गुलशन उसेंडी, रतन आचला, संतोष बुई, सरिता हुपेंडी, जयप्रकाश कड़ियाम, कामेश्वर नेताम, भगवानसिंह मंडावी, देवेंद्र मंडावी, लक्ष्मी मांझी, माधुरी उसेंडी, प्रीति नेताम उपरोक्त पदाधिकारीयों का मनोनयन सर्वसमिति से किया गया तथा सभी युवाओं को अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करने का आहवान किया गया। वन अधिकार मान्यता कानून,2006 एवं पेसा कानून 1996 पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समस्त गांव में सामुदायिक अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार हेतु दावा पत्रक भरने हेतु कार्य तेजी से किया जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

उपरोक्त जानकारी, प्रवक्ता-भोजराज मंडावी मो.8959515603, मीडिया प्रभारी- दीपक जुर्री मो. 7477072750 के द्वारा दी गयी ।

Related Articles

Back to top button