छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

गाय गोबर से शहर की जनता परेशान शासन की योजना सिर्फ कागजों में निगमायुक्त मुख दर्शक बने:शिव वर्मा

राजनांदगांव/राजनांदगांव नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष पार्षद शिव वर्मा ने सीधा निगमायुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गोधन नया योजना से निगम प्रशासन को कोई लेन-देन नहीं उन्होंने कहा कि शहर के कोई भी ऐसा वार्ड नहीं जहां के लोग गोबर वगाय से परेशान ना हो बरसात के दिनों में वार्ड की सफाई कर्मचारी भी गोबर उठाते थक जाते हैं जिसके कारण वार्ड की सफाई व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है सरकार की गोबर खरीदी योजना क्या शहर के वार्डों के लिए नहीं है क्योंकि शहर के बीच में अभी तक कहीं पर भी गोबर खरीदी है तू सेंटर नहीं बनाया गया शहर। के किसी भी क्षेत्र निकल जाओ दूर-दूर तक जगह जगह गोबर तथा चौक चौराहा पर गाय का झुंड देखने मिलते हैं जिससे भी आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं परंतु निगम प्रशासन को जनता से कोई लेन-देन नहीं उसे तो सिर्फ पेड़ लगाने में मदमस्त है समस्या सिर्फ जनता के लिएसिर्फ जनता को दिखाई दे रहे हैं शहर से लगे ग्रामीण वार्ड के किसान इन दिनों घुमंतू गायों से सबसे अधिक परेशान है वह अपनी फसल बचाने के लिए रात जागकर चौकीदारी कर रहे हैं सरकार का रोका 6:00 का अभियान शहर में पूरी तरह असफल साबित हो रही है घुमंतू पशुओं के कारण गली मोहल्ला चौक चौराहा कॉलोनी अधिकारियों का बंगला तक पूरी तरह गाय के गोबर से सनी हुई दिखाई देती है बरसात मैं गोबर के बिखरा होने के कारण गाड़ी स्लीप करजाता है जिसके कारण आए दिन घटना दुर्घटना होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है निगम प्रशासन इस और अभी तक कोई मुहिम नहीं चलाया है निगम प्रशासन को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है कभी भी अधिकारी पार्षदों से यह भी पूछना नहीं चाहा कि आपके वार्ड में क्या समस्या है जिसके कारण वार्ड के लोग परेशान हैं कभी जानना नहीं चाहा आधे से ज्यादा शहर सफाई के नाम से बिजली के नाम से या कहीं पानी नहीं आ रहा है जैसे कारणों से जनता परेशान है इस पर भी अधिकारी ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे लोगों को राहत पहुंचे अंत में वर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन शहर के घुमंतू पशुओं और जगह-जगह गोबर फैले हैं उसके लिए भी को ठोस कदम उठाना चाहिए

 

Related Articles

Back to top button