निगम की टीम ने सूर्या ट्रेजर मॉल आइलैंड भवन का किये नापजोख
स्व विवरणी में दी गई जानकारी का तीन सदस्यीय टीम ने किया सत्यापन
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक -1 अंतर्गत जुनवानी रोड स्थित सूर्या ट्रेजर आईलैंड प्रायवेट लिमिटेड की सूर्या माल भवन की नाप जोख कर स्व विवरणी के अनुसार स्थल पर सत्यापन किया गया। नगर पालिक निगम अधिनियम 1997 के नियम 11 की जांच नियम 19 के तहत भवन और भवनों के वार्षिक भाड़ा मूल्य की अवधारणा के तहत संपत्तिकरदाता द्वारा प्रस्तुत की गई संपत्तिकर के स्व विवरणी का सत्यापन का प्रावधान है। इस प्रावधान के मुताबिक सूर्या माल के भवन की नापजोख के लिए जोन- 1 के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने तीन सद्स्यीय टीम गठित किया है। टीम को सूर्या ट्रेजर आईलैंड प्रबंधन के द्वारा 18 मई 2020 को वित्तीय वर्ष 2018-19 का संपत्ति कर जमा करने के लिए राजस्व विभाग में प्रस्तुत की गई स्व विवरणी के अनुसार बिल्डिंग के तीनों फ्लोर, की नापजोख कर भवन का सत्यापन कर 4 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। जोन आयुक्त के निर्देश के अनुसार मंगलवार को उप अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता आलोक पसीने और सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे की टीम मौके पर पहुंची। लगभग तीन घंटे तक सू्र्या माल में नक्शा के अनुसार नापजोख किया। मॉल के मंजिल फ्लोर, बालकनी, पार्किंग और ओपन स्पेस का नाप लिया। इस दौरान जोन आयुक्त, भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारी, जोन 2 के सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा जोन 4 के सहायक राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण नायडू, स्पैरो प्रायवेट लिमिटेड के कर्मचारी इत्यादि मौजूद थे।