कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम दीपक बैज को जिताने पहुच रहे है बूथों में
कोण्डागांव। विधायक मोहन मरकाम लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कोण्डागांव विधानसभा के प्रत्येक बूथ में पहुच लोकसभा चुनाव हेतु समीक्षा व कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में प्रचार पे निकल पड़े है आज इसी कड़ी में वो ग्राम चलका ,चिमड़ी ,चौड़ग ,कोदा गांव ,पाला ,बांसगांव ,बनजुगनी, कराठी आल्वड , चिचडोंगरी ,बूनागांव ,आदि गावो में पहुचे प्रत्येक बूथ के समस्त कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीणों का कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखते ही बन रहा है जिस प्रकार से मात्र 80 दिनों के कार्यकाल में छ ग में भुपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने,बिजली बिल हाफ करने,धान का समर्थन मूल्य 2500 रु करने,तेंदुपत्त्ता की दर 4000 रु करने कोण्डागांव के ग्राम कोकोडी में 105 करोड़ की लागत से मक्का प्रसंस्करन प्लांट स्थापित करने जिससे लगभग 65000 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा व रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए है उसकी सभी किसान व ग्रामीण भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है और गांवों में जो कांग्रेस के प्रति उत्साह है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार बस्तर से कांग्रेस का सांसद बनना तय है विधायक मोहन मरकाम ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में काम करने हेतु समस्त बूथ,सेक्टर ,जोन प्रभारियों सहित समस्त पदाधिकारियो को कांग्रेस के 80 दिनों के कार्यो एवम उपलब्धियों को घर घर पहुचाकर दीपक बैज को भारी मतों से जिताने हेतु जुट जाने का आह्वान किया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से कांग्रेस के लिए सहयोग मांगा ,इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दलसाय मरकाम ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बुधराम नेताम ,भंगी लाल पटेल ,नरेंद्र देवांगन ,भवर कौशल ,डॉ दीपक हलदर ,चैतराम सोढ़ी ,कोती राम कोर्राम ,बाजारू कोर्राम ,शिवदास मानिकपुरी ,बाबूदास मानिकपुरी ,कार्तिक मानिकपुरी ,फूलसिंह ,गुड्डू दीवान ,वकील मानिकपुरी ,बज्जू नेताम , फुलदास मानिकपुरी ,जांगलू कोर्राम आदि उपस्थित थे ।