छत्तीसगढ़
भोजली पर्व के पावन पर्व पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं मोगली उत्सव मनाया

भोजली पर्व के पावन पर्व पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं मोगली उत्सव मनाया
रिपोर्ट कान्हा तिवारी –
जांजगीर
ग्राम कन्हाईबंद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना के साथ में भोजली देवी का पूजन ग्राम कन्हाईबंद के सरपंच श्रीमती एकता तिवारी एवं सरपंच प्रतिनिधि रजनीकांत तिवारी दोनों जोड़ें भंवरी देवी का पूजन अर्चना कर गांव के सुख शांति एवं देश में चल रहे कोरोना महामारी की शांति के लिए पूजन अर्चन किया गया साथ में गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे गांव पंचागढ़ और ग्राम वासी उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ भोजली गंगा का विसर्जन किया गया साथ में गांव के सरपंच एकता तिवारी ने अपील किया कि कल शाम 6:00 बजे सिद्ध श्री माता दाई मंदिर प्रांगण में अपने अपने घर से पांच दीप लेकर के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीपक जलाने का कष्ट करें