खास खबरछत्तीसगढ़

राम मंदिर भूमि पूजन दिवस को दीपावली की तरह मनाए-सोमेश सोरी

बालोद /डौंडी / श्री राम मंदिर  भूमि पूजन  दिवस  5 अगस्त को हम सभी को  दीपोत्सव पर्व  दीपावली  के जैसे  मनाना है  हर घर में  दीप  जलाकर भगवान राम की पूजा अर्चना कर भगवान राम  के मंदिर निर्माण  की शुरुआत  का स्वागत  करना है  यह बातें  नगर पंचायत  डौंडी  के अध्यक्ष  सोमेश सोरी ने कही पत्रकारों से  चर्चा  करते हुए अध्यक्ष श्री सोरी ने कहा किअत्यंत हर्ष का विषय है कि लगभग 500 वर्षों के संघर्षों, अनेक यत्नो के पश्चात हम सबों को सौभाग्य प्राप्त होगा कि 5 अगस्त 2020 को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आस्था एवं विश्वास की केंद्र बिंदु अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम जी के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी इस शुभ अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 5 अगस्त 2020 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे श्री राम जी का पूजा पाठ, श्री हनुमान चालीसा पाठ, रामायण पठन, आरती करना है
अपने घरों में भगवा ध्वज अवश्य फहराए, शाम 7:00 बजे दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनावे, यह दिन दिवाली जैसा माहौल हो पूर्णता राम मय माहौल बने नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी ने विशेष आग्रह  करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर कोर्ट का निर्णय आया तो पूरे देश में आपसी सौहार्द के साथ भाईचारा व प्रेम की अनूठी मिसाल सभी संप्रदाय एवं धर्मों के द्वारा रखी गईआप सभी कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह की 5 अगस्त को भी ऐसा माहौल हो तथा पूजा अर्चना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, फेस मास्क का उपयोग करें, भीड़ एकत्रित अधिक ना करे l

 

Related Articles

Back to top button