अय्युब खान बने लायंस क्लब 3233सी के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन
भिलाई :-लायंस क्लब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश कि ईकाई डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायंस जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने सत्र 2020-2021 की कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमे दुर्ग जिले के लायंस क्लब के सदस्य अय्युब खान की समाजिक सेवा और सक्रियता से कोरोना काल मे कार्य करते हुये देख कर डिस्ट्रिक्ट 3233 सी महत्वपुर्ण जि़म्मेदारी देते हुये लायंस क्लब का डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन की नियुक्ति की है। लायन अय्युब खान ने बताया की लायंस क्लब विश्व कि जानी मानी और बहुत बड़ी समाजिक संस्था है जिसके शाखा या ईकाई दुनियाँ के हर देश मे और उन देश के हर शहरों मे है और लगातार अपने ही सौजन्य और आपस मे मिलकर सहयोग कर समाज कि सेवा ,गरीबों और जरूरतमंद लोगो क़ो मदद करते है और वर्षों करते आ रहे इस संस्था मे मुझे बड़ी जि़म्मेदारी दी गई जिसमे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लग भग 98 क्लब है नगरीय सौन्दर्य करण का कार्य स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया गया हई जिसके लिए मै गवर्नर जयप्रकाश अग्रवाल जी और वरिष्ट सदस्यो का आभार मानता हूँ ॥