छत्तीसगढ़

सम्पूर्ण भारत में राम मंदिर हेतु खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं 1992 के कारसेवकों को भी याद किया जा रहा है। There is a lot of enthusiasm for the Ram temple across India, while the 1992 kar sevaks are also being remembered.

 

1992 के अयोध्या कारसेवकों का सम्मान किया गया

एक ओर जहाँ सम्पूर्ण भारत में राम मंदिर हेतु खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं 1992 के कारसेवकों को भी याद किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सिरगिट्टी क्षेत्र के युवाओं द्वारा ये अनोखी पहल सामने आई, जिसमे उन्होंने 1992 के अयोध्या में कारसेवा किये सभी सेवकों सम्मान किया गया। वो अपने उस समय के संघर्षशील घटनाओं को युवाओं साथ साझा किये। घटनाओं को साझा करते समय उनकी आंखें भी नम हुई, अपने मित्रों को भी याद किये, एवं इस स्वर्णिम समय के लिए मोदीजी को हार्दिक आभार व्यक्त किए।।

संगठन के प्रभात यादव के नेतृत्व में जब युवा टोली कारसेवकों के पास गई तो उन्होंने भी सम्मान को सहर्ष स्वीकार किया एवं सभी हिंदुओ को बधाइयां दी, कारसेवकों को सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं राम नाम चोला दान किया गया एवं इस ऐतिहासिक जीत पर मुंह मीठा कराया गया। प्रभात यादव ने बताया कि आज जो हम समय देख रहे हैं ये कहीं न कहीं उस समय के लाखों हिंदुओ के बलिदान के परिणामस्वरूप सम्भव हुआ है।।
उपरोक्त सम्मान समारोह में युवा टोली से प्रभात यादव के साथ साथ राकेश साहू, सूरज सिंह, प्रकाश यदु, शिवम अवस्थी, नवीन अवस्थी सम्मिलित रहे।।

Related Articles

Back to top button