Uncategorized

रक्षाबंधन की पावन अवसर पर ग्राम पंचायत जेवड़न खुर्द गौठान में गोबर क्रय करते हुए संग्रहित गोबर से वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य उत्पादन तैयार करने हेतु गौधन न्याय योजना का प्रारंभ किया गया है On the auspicious occasion of Rakshabandhan, the Gaudhan Nyay Yojana has been started to prepare vermicompost and other production from the collected dung by purchasing cow dung in Gram Panchayat Jevdan Khurd Gauthan.

राज्य शासन द्वारा गौठान गतिविधियों में विस्तार करते हुए गौठान में गोबर क्रय करते हुए संग्रहित गोबर से वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य उत्पादन तैयार करने हेतु गौधन न्याय योजना का प्रारंभ किया गया है  म इसी तारतम्य में आज 3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन की पावन अवसर पर ग्राम पंचायत जेवड़न खुर्द जिला कबीरधाम में सम्मानीय बड़े भैया श्री ऋषि शर्मा जी अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा,बिलाल खान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,सुनील साहु पार्षद,बलदाऊ चन्द्रवंशी,हीरा रात्रे,इन्द्रादास बंजारे की उपस्थिति में गोधन न्याय योजना का शुभारम्भ ग्राम पंचायत जेवड़न खुर्द में किया गया।एवं 89 किलो गोबर खरीदा गया उक्त कार्यक्रम में सरपंच अनिल काठले,सचिव रामप्रताप शर्मा,रोजगार सहायक टोमन चन्द्रवंशी,समस्त पंच गण  उपस्थित रहें  

Related Articles

Back to top button