छत्तीसगढ़

पंडरिया विधायक ने लोखान एवं माकरी मे गोधन न्याय योजना का किया शुभारंभ

प्रदीप रजक कुंडा

पंडरिया विधायक ने लोखान एवं माकरी मे गोधन न्याय योजना का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना गोधन न्याय योजना पूरे प्रदेश मे प्रगतिरत है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार गौपालको से प्रति किलो 2 रु की दाम से गोबर खरीदी कर रही है इस योजना का शुभारंभ 20 जुलाई 2020 को गौठानो मे छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के दिन किया गया था। आज इसी कड़ी मे विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत दो ग्राम पंचायतों के गौठानो मे गोधन न्याय योजना की शुभारम्भ कर गोबर खरीदी की गई
रक्षाबंधन की पावन पर्व पर ग्राम पंचायत *लोखान के गौठान* एवं ग्राम पंचायत *माकरी के गौठान* मे पंडरिया विधायक *श्रीमति ममता चन्द्राकर* ने गोधन न्याय योजना के तहत योजना का शुभारंभ किया गया एवं शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *विधायक पंडरिया श्रीमति ममता चन्द्राकर ने पशुपालकों से गोबर खरीदी की उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *विधायक ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजानाओं के बारे मे जानकारी दी एवं गौपालकों से गोबर बेचने की अपील की एवं जनकल्याण कारी योजानाओं की लाभ उठाने कहा इस अवसर *विधायक ममता* के साथ राधेलाल भास्कर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, कौशल चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पंडरिया,बलदाऊ रजक , लक्ष्मण चन्द्रवंशी विधायक प्रतिनिधि, गुरुदत्त शर्मा जी विधायक प्रतिनिधि,रमाकांत शुक्ला , जितेंद्र चन्द्राकर, अतुल बरगाह एल्डरमेन,हरचरण सिंह खनूजा अध्यक्ष जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी,श्रीमति समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष, उमेश चन्द्राकर, सुमितपाल खनूजा ,भूपेंद्र चन्द्राकर, भागवत चन्द्राकर, ओमप्रकाश चन्द्राकर, छन्नू कश्यप , संतोष साहू,सुखचंद, रज्जू चन्द्राकर,सरपंच लोखन,सहित पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button