खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लायंस क्लब रॉयल ने पुलिस स्टाफ़ की इम्युनिटी बढ़ाने थानों किया होम्योपैथिक दवा और मास्क का वितरण

भिलाई। जहां दूनिया फ्ऱेंडशिप्स डे मना रहा है वही पर लायंस क्लब भिलाई रॉयल ने अपने सभी साथियों के आज जिस महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है उसके असली हीरो कोरोना वारियर्स का उत्साह एवँ स्वास्थ्य की रक्षा के लिए और उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भिलाई के कुल 3 थानों में पूरे पुलिस स्टाफ़ को होमियोपैथी दवाई और मास्क प्रदान किया।

लायंस क्लब रॉयल के पदाधिकारियों ने बताया कि हम सबकी सुरक्षा करने वाले पुलिस महकमे का प्रोत्साहन करने हम फिर से निकले और दुर्ग जिले के कुल 5 पुलिस थाने जिसमे वैशाली नगर पुलिस चौकी, कोतवाली थाना सिविक सेंटर, नेवई पुलिस थाना, महिला पुलिस थाना सिविक सेंटर और अंत मे स्मृति नगर पुलिस चौकी पहुंचकर 70 पुलिस कर्मियों को इम्युनिटी बढ़ाने हेतु दवाई, मास्क एवँ सेनेटाइजर का वितरण किये। जहां पर प्रमुख रूप से कोतवाली थाना से अजित यादव, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर,  दिलीप सिसोदिया थाना निरीक्षक वैशाली नगर,  भावेश साओ जी थाना निरीक्षक नेवई थाना, एकनाथ त्रिपाठी थाना निरीक्षक कोतवाली थाना, प्रमोद श्रीवास्तव  थाना निरीक्षक स्मृति नगर और महिला थाना सिविक सेंटर की पुलिस निरीक्षक भी मौजूद थी ।

लायनइजम के साथ साथ सरकार द्वारा दिये गए आदेशो का और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए हम अब थानों के थाना निरीक्षक के हाथों में इम्युनिटी बढ़ाने हेतु दवाई, मास्क और सेनेटाइजर का पैकेट दिया। क्लब की तरफ से आज इन एक्टिविटीज में लायंस क्लब इंटरनॅशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233  के रीजन 6 के चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा, सचिव अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,  सतीश बाघमार , लायन गुलशन कुकरेजा, लायन नितेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button