छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक के पहल से दुर्ग में खुली रही दोपहर तीन बजे तक रॉखी और मिठाई की दुकाने

दुर्ग। रक्षाबंधन के अवसर पर विधायक अरुण वोरा की पहल पर दुर्ग में दोपहर 3 बजे तक राखी और मिठाई की दुकानें खुली रही। वोरा की पहल पर दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने राखी त्योहार के अवसर पर 3 अगस्त को लॉकडाउन में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए थे। वोरा ने आज दोपहर 3 बजे तक राखी और मिठाई की दुकानें खुली रखने कहा ताकि व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को परेशानी न हो सके और सभी बहन-भाई रक्षा बंधन का त्योहार मना सकें। उन्होने आज अधिकारियों से कहा कि सुबह 10 बजे के बाद भी दुकानें खुली रहने पर कार्रवाई न करें। आज का पर्व भाई-बहन के रिश्तों को प्रगाढ़ करने का त्योहार है। बहनें अपने भाईयों के लिए राखी और मिठाई की खरीदारी कर सकें, इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आना चाहिए। वोरा की पहल के कारण दोपहर 3 बजे तक शहर की राखी और मिठाई की दुकानें खुली रही। व्यवसाइयों ने विधायक वोरा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। वोरा ने दो दिनों पहले व्यवसाइयों का कारोबार प्रभावित होने के बारे में चीफ  सेक्रेटरी आरपी मंडल से विस्तृत चर्चा की थी।

वोरा ने कहा कि महामारी का संक्रमण भी न फैले और व्यवसाइयों का व्यवसाय भी प्रभावित न होने देने की व्यवस्था होना चाहिए। चीफ  सेक्रेटरी ने वोरा को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। वोरा ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से भी कई बार चर्चा कर चुके हैं। वोरा का कहना है कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से व्यवसाइयों का कारोबार प्रभावित है। इसके मद्देनजर व्यापारियों को राहत देने ठोस और स्थायी पहल किया जाना चाहिए ताकि त्योहारी सीजन में व्यवसाइयों का कारोबार भी प्रभावित न हो और आम जनता पर्व.त्योहार मना सकें। वोरा की लगातार सक्रियता के कारण न सिर्फ राखी के दिन कारोबार की छूट मिलीए बल्कि इस संबंध में उच्च स्तर पर व्यापक दिशा निर्देश जारी होने के संकेत भी मिले हैं। व्यवसाइयों के साथ.साथ आम जनता ने भी वोरा की लगातार सक्रिय प्रयासों की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button