छत्तीसगढ़

बिर्रा पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हत्या

बिर्रा पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हत्या
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
जांजगीर ग्राम बिर्रा घनश्याम कर्श पीता स्वर्गीय नकुल प्रसाद 61साल सकिन बिर्रा थाना बिर्रा जिला जांजगीर का थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका भतीजा गोपीचंद कर्स रात्रि 9:00 बजे अपने जीजा के पैशन प्रो मोटरसाइकिल से अटल आवास ग्राम पंचायत बिर्रा के पास गया था और रमेश साहू से भेंट मुलाकात हुआ था तथा गांव के ही शिवचरण लहरें पिता जगत राम लहरें से बातचीत हो रहे थे जिसे रमेश साहू समझा-बुझाकर भगा दिए थे उसके बाद प्रार्थी का भतीजा गोपीचंद कर्स मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे तभी शिवचरण लहरें ने लोहे के धार धार हथियार से गोपीचंद के सिर के पीछे ताड़बटोंड हमला कर संघाती क चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया की प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 72/2020 धारा 302 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह अनुभाग अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बीएस खुटिया के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी शिवचरण लहरें पिता जगतराम लहरें उम्र 30 साल सकिन वार्ड 17 वीरा थाना वीरा जिला जांजगीर चांपा से सघन पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे के धारदार हथियार बसूला को घटना स्थल से 15 कदम की दूरी पर छुपा दिया था जिसे मेमोरेंडम कथन के आधार पर जब तक कर कब्जा पुलिस लिया गया की आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कारवाही में तेज कुमार यादव ललित केशकर किशोर दीवान संजय बृजमोहन एवं अन्य का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button