छत्तीसगढ़ धीवर समाज की बैठक ग्राम सीपत में हुई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सीपत- छत्तीसगढ़ धीवर समाज की बैठक ग्राम सीपत में हुई। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में धीवर समाज को दो सीट प्रतिनिधित्व देने की मांग पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने भी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का कार्य करना एक पुण्य का कार्य है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धीवर समाज द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक-युवती बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
बैठक में मुख्य रूप से धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष थानसिंह मटियारा ,छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर ,जिलाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, सुंदरलाल धीवर, सुरेश धीवर, दिलीप कुमार धीवर, तुलसीराम धीवर, सुरेश लहमोर, संरक्षक राम कुमार धीवर , राम कृष्ण धीवर, बलीराम धीवर, छतराम धीवर सहित प्रदेश धीवर समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में धीवर समाज को केंद्र में दो सीट टिकट देने की मांग पर चर्चा हुई साथ ही वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा, सामाजिक विकास के मुद्दे पर विचार ,आवेदनों का निराकरण एवं समाज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा नगद राशियों से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष थानसिंह और रामकृष्ण ने संयुक्त रूप से समाज को संबोधित करते हुए कहा कि एकता के बल पर ही समाज का विकास संभव है। हम सब पूरे छत्तीसगढ़ के धीवर समाज एक है और देश में धीवर ,नाविक ,मल्लाह ,निषाद की संख्या अधिक होने के कारण हम राजनीतिक पार्टियों से प्रतिनिधित्व के लिए दो सीट की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि धीवर समाज को आगे बढ़ाने महिला एवं युवाओं का विशेष योगदान है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ धीवर समाज के लोग शामिल हुए।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117