छत्तीसगढ़

आबंटन के बावजूद पीएम आवास के हितग्राहियों को नहीं हो रहा है क़िस्त का भुगतान, विपक्ष ने दो दिनों के अल्टीमेटम के साथ सौपा ज्ञापन। 

आबंटन के बावजूद पीएम आवास के हितग्राहियों को नहीं हो रहा है क़िस्त का भुगतान, विपक्ष ने दो दिनों के अल्टीमेटम के साथ सौपा ज्ञापन। 

डोंगरगढ- नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा अन्य भाजपाई पार्षद सहित शहर भाजपा मंडल के अध्यक्ष ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा को ज्ञापन सौपते हुए प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाये जा रहे मकानों के किस्तों की भुगतान की मांग की साथ ही दो दिनों में भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि धर्मनगरी डोंगरगढ के नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा आवासों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा पर्याप्त राशि आबंटित की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी बीते कई माह से हितग्राहियों को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे वे अपने आवास के निर्माण को पूरा कर सके, इधर ठेकेदारों ने पहले भुगतान की मांग रखते हुए निर्माण कार्य को बंद कर दिया है जिसके चलते हितग्राहियों को नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
भाजपाइयों के पर्याप्त राशि होने के बाद भी गरीब हितग्राहियों को क़िस्त का भुगतान नहीं होने पर संदेह प्रकट किया है इसलिए उन्होंने दो दिनों के भीतर किस्तों का भुगतान करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने दौरान शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन, नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, पार्षद डी के एस राव, हरीश मोटघरे, सुमित ताम्रकार,नईम खान, कमलेश धमगाये सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button