खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जब शराब दुकान खुल रही तो बाकी छोटे लघु व्यवसायी पर शिकंजा क्यों-शारदा गुप्ता

भिलाई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता एवं सहसंयोजक गोकुलेश तिवारी ने शराब दुकान खोलने और छोटे लघु व्यवसाय पर शिकंजा कसने पर आपत्ति करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का निर्णय अनुचित एवं अनुपयोगी है  सरकार अनुचित निर्णयओं का प्रयोग कर रही है वह जनता के साथ गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

सरकार के निर्णय से झुग्गी बस्तियों में रहने वाले रोज कमाने खाने वाले बहुत सारे ऐसे छोटे छोटे व्यापार करने वाले जानवरों को पालने वाले जैसे दूध डेयरी फल ठेला चाय गुमती वाले छोटे व्यापारी कपड़ा का व्यवसाय करने वाले हो किराना का व्यापार होजो रोज कमाने और रोज खाने वाले हैं उन्हें बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है कहीं ना कहीं लोगों की उपयोगी चीजें हैं ऐसे जरूरत की चीजों पर सरकार ने लॉकडाउन के माध्यम से पाबंदी लगाना गलत है शराब का भंडारण करके वितरण करना यह कहां का उचित निर्णय है।

और फिर बीच-बीच मे छत्तीसगढ़ सरकार ने मजाक समझ कर अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए 2 घंटे 3 घंटे का समय देकर सरकार क्या संदेश देना चाहती है क्या ऐसे में महामारी नहीं फैलेगी जब थोड़ी सी छूट मिलती है लोगों का हुजूम भीड़ बाजारों में भर जाता है जो कोरोना वायरस को फैलाने में पूरी मदद करता है क्या यह अनुचित नहीं है।

सरकार ने पूरी तरह से जनता के साथ लूट खसोट की व्यवस्था बना दी है लोग बाहर निकलते हैं अपनी आवश्यकताओं की दैनिक उपयोगी चीजों के लेने के लिए रास्ते में रोककर चलानी की कार्रवाई करना यह जनता के साथ घोर अपराध है झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ इसका विरोध करती है और मांग करती है कि व्यवसाय को नियमानुसार सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक व्यापार करने की छूट प्रदान करें जिससे कि बाजारों में भीड़ नहीं होगी लोग रोज संयम के साथ अपनी आवश्यकता की पूर्ति करेंगे चलानी कार्रवाई को टोटल बंद किया जाए केवल प्रचार प्रसार के माध्यम से समझाइश दी जाए। बचने के उपाय बताए जाएं अन्यथा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ आंदोलन करने बाध्य होगी। उक्त मांग करने वाले में प्रमुख रूप से प्रभुनाथ मिश्रा, संजय खन्ना, प्रदीप खंडेलवाल, शारदा गुप्ता, गोकुलेश तिवारी, अजय जैन, जय किशोर सिंह, बलिराम सिंह,  हरिशंकर चतुर्वेदी,  श्रीनिवास मिश्रा, निशु पांडे, राजेश सिंग, शिवशंकर यादव, आई पी मिश्रा, अनिमा सिंह, अंजली दुबे, मृगेंद्र कुमार,  पवन गुप्ता,  गया जंघेल सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है।

Related Articles

Back to top button