रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 से 12 बजे तक राखी और मिठाई दुकान को विक्रय की छूट
*रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 से 12 बजे तक राखी और मिठाई दुकान को विक्रय की छूट*
कन्टेन्टमेंट क्षेत्र सहसपुर लोहारा और पण्डरिया में मिठाई और राखी विक्रय की अनुमति
कवर्धा, 02 अगस्त 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने रक्षा बंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए फेस माॅस्क के उपयोग तथा सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के कंन्टेन्टमेन्ट क्षेत्र नगर पंचायत पंडरिया और सहसपुर लोहारा में 3 अगस्त को एक दिवस के लिए प्रात 6 बजे बजे से दोपहर 12 बजे तक 1 दिन के लिए राखी एवं मिठाई के विक्रय की अनुमति देते हुए आदेश जारी किए है।पूर्व में प्रसारित आदेश की शेष कण्डिकायें यथावत रहेंगी।
जारी के आदेश के अनुसार 31जुलाई को नगरीय क्षेत्र नगर पंचायत सहसपुर लोहारा और पण्डरिया को कन्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
रक्षा बंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए फेस माॅस्क के उपयोग तथा सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने के संबंध में समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की शर्त पर नगरीय क्षेत्र सहसपुर लोहारा और नगरीय क्षेत्र पण्डरिया में 3 अगस्त को एक दिवस के लिए प्रात 6 बजे बजे से दोपहर 12 बजे तक 1 दिन के लिए राखी एवं मिठाई के विक्रय की अनुमति दी गई है। पूर्व में प्रसारित आदेश की शेष कण्डिकायें यथावत रहेंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा