बीएसपी सीईओ की माताजी के निधन पर दी बीएसपी एंसीलरी ने दी श्रृद्धांजलि
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं भारतीय इस्पात प्राधिकरण के डायरेक्टर प्रोजेक्ट एवं बीडी सेल अर्निबाण दास गुप्ता की माताजी श्रीमती एम.दास गुप्ता, उम्र 80 साल, का दु:खद निधन 30 जुलाई को कोलकत्ता में हो गया है। उनके निधन पर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपने कार्यालय में एक शोकसभा रख गहरा शोक व्यक्त किया एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सभी उद्योगपतियों ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी का सामना करने की हिम्मत देने प्रार्थना की। श्रृद्धांजलि सभा में एसो. के संरक्षक के.के.झा, राजेश बहादुर माथुर, सुरेश आहुजा, नरसिंह कुकरेजा, जे.के.जैन, चमनलाल बंसल, प्रहलाद सचदेव, अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना, व्यास प्रसाद शुक्ला, सुभाष शुक्ला, विजय अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, राजू गोयल, देशराज यादव, रवि मिश्रा, एस.रामचंद्रन, ई.एस.राजीव, अशोक जैन, बरुन घोष, गगन प्रीत सिंग, कमलजीत सिंग विरदी, गोरोलाल विरदी, दिलीप अग्रवाल, सुरेश बोपचे सहित अन्य उपस्थित थे।