त्योहार पर व्यापार की इजाजत नही मिलने से चेंबर ऑफ कामर्स हुआ क्षुब्ध
तय समय के बाद सब्जी बेचकर जताया विरोध
भिलाई। करोना काल की इस विकट परिस्थितियों में शासन प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में भी व्यापारियों की अनदेखी से रुष्ट व्यापारी वर्ग ने आज जिला प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ सब्जियां बेचकर अपना विरोध प्रस्तुत किया। अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि व्यापारी वर्ग की परेशानियों को नजर अंदाज किया गया है और पहली बार सबसे शांत व सहनशील व्यापारी समाज द्वारा ऐसा प्रदर्शन किया गया।
भिलाई चेम्बर संयोजक अजय भसीन व प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने आज सर्कुलर मार्केट में सब्जी बेचकर विरोध प्रदर्शन किया।
अजय भसीन ने कड़े शब्दों में प्रशासन की व्यापारी वर्ग के प्रति अनदेखी पर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में सभी व्यापारियों ने एक बड़ी तैयारी की होती है। रक्षाबंधन के त्योहार अन्य किसी ट्रेड को दुकान खोलने की अनुमति तो दी ही नही गई पर न राखी वालो को और न ही मिठाई दुकान वालो को दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है। ऐसे में व्यापारी वर्ग करोना से तो नही कर्ज व परेशानियों से मर जायेगा। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे जिले है जहाँ व्यापार चालू है दुर्ग जिले में ही इस तरह की अनदेखी समझ से बाहर है। भसीन ने बताया कि हम लगातार पिछले सात दिनों से कलेक्टर से यह निवेदन कर रहे है कि व्यापारियों की परेशानियों को समझकर त्योहार तक सभी व्यापारियों को कुछ घंटे ही सही व्यापार खोलने की अनुमति प्रदान करे । लेकिन लगातर व्यापारियों की बात को अनसुना किया जा रहा था इसलिए यह विरोध प्रदर्शन किया गया। गार्गी शंकर मिश्रा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि लॉक डाउन लगाने से बीमारी खत्म हो सकती है तो एक माह का लॉक डाउन लगा दीजिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो तैयारी करोना से निपटने के लिये करनी थी वो तो नही की अब सिर्फ व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। छोटे और कमजोर व्यापारियों की आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी और पिछले लॉकडौन के कारण पहले से खराब है खुद के खर्च चलाने की दिक्कत हो रही है व्यापारियों को न कोई सरकारी मदद मिलते है न कोई अन्य लाभ व्यापारी को भी अपना परिवार पालना है उन्हें भी तो जीने का हक है।आज व्यापारी अनेक आर्थिक बोझ झेल रहा है। दुकान का किराया, वर्करों का वेतन, बिजली बिल सभी प्रकार के टैक्स आदि अनेक खर्च व्यापारी कैसे वहन कर पायेगा जब दुकाने बंद रहेगी। व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है इसलिए ये हमारा प्रतीकात्मक विरोध है।
सैकड़ो व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया । आज इस प्रदर्शन में सुधाकर शुक्ला, चिन्ना राव, विशाल छाबड़ा, सुनील मिश्रा, दिनेश जांगड़े, अक्षय गुप्ता, संजय कूकरेजा, प्रेम गहलोत एवं सर्कुलर मार्किट व्यापारी संघ, जवाहर मार्केट व्यापारी संघ, लिंक रोड व्यापारी संघ, आकाश गंगा व्यापारी संघ, नंदिनी रोड व्यापारी संघ के अनेक व्यापारी सदस्य उपस्थित थे।