छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमजीएम स्कूल के वाट्स ग्रुप में अनर्गल पोस्ट,

पीडि़त ने थाने में की शिकायत

भिलाई। एमजीएम स्कूल सेक्टर -6 के वाट्सएप गु्रप में एक सदस्य द्वारा अनर्गल पोर्ट डाल दिया  गया। इस पोस्ट के जरिए एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ झूठी बातें फैलाने की शिकायत थाने तक पहुंची है। मामला 25 जुलाई का बताया जा रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नेवई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मैत्री नगर निवासी एलिजाबेथ अनिता राज पत्नी राजन जॉर्ज ने 25 जुलाई को नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के मुताबिक उन्होंने बताया कि एमजीएम स्कूल का सोशल ग्रुप एमजीएम ऑर्थोडॉक्स के नाम वाट्सएप में संचालित होता है। ग्रुप के एक सदस्य मोनसी जॉन नाम के व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9826179236 के जरिए पोस्ट कर अनिता राजन के खिलाफ अनर्गल बातें लिखी। पोस्ट के जरिए मोनसी जॉन ने झूठी बातें फैलाई जिससे उन्हें मानसिक क्षति हुई है। अनिता राजन ने पुलिस ने मोनसी जॉन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले की जांच की जा रही है-टीआई भावेश साहू

मैत्री नगर रिसाली निवासी एलिजाबेथ अनिता राजन ने वाट्सएप गु्रप पर मोनसी जॉन नाम के व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ झूठी बातें पोस्ट करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी शिकायत की जानकारी दी गई है। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button