चेक दिखाकर जमीन रजिस्ट्री कराने वाला हुआ गिरफ्तार

इस मामले में एक आरोपी पहले से ही खा रहा है जेल की हवा
दुर्ग। एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसे 66 लाख रूपये का चेक दिखाकर 4 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले चार सौ बीस के दो आरोपियों में से एक आरोपी को आज उतई पुलिस ने धारा 420 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया, वहीं इस मामले में एक आरोपी को उतई पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जो अब तक जेल की हवा खा रहा है। उतई थाना के थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि पुनीत राम निषाद के द्वारा उतई थाने मे एक शिकायत दी गई थी कि उसकी कृषि भूमि को 66 लाख का चेक दिखाकर सेक्टर 7 सड़क 38 कमल नाथ राजभर और विशाल सोनी उर्फ डागेन्द्र सोनी ने धोखे से रजिस्ट्री करा ली है, उसके बाद मैंने मामले मे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया मामले को गंभीरता से लेते हुये दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के आदेश पर अति. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं एस डी पी पाटन प्रकाश राव गिरिपुंजे के निर्देश पर थाना प्रभारी उतई सतीश पूरिया ने अपराधियों को पकडऩे टीम का गठन कर पतासाजी मे जुट गए, वही मामले मे पहले कमल नाथ राजभर को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया, उसक बाद उसे न्यायालय मे ंपेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, लेकिन इस मामले मे दूसरा आरोपी डोमेन्द्र सोनी को राजभर के पकड़ाने की जानकारी मिलते ही फरार हो गया जिसके चलते टीम ने अपने मुखबीरों को एक्टिवेट कर दिया, मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर पुलिस ने आरोपी विशाल सोनी उर्फ डागेन्द्र सोनी को भी आज गिरफ्तार कर लिया ।