खास खबरछत्तीसगढ़

गुरुदास मानिकपुरी (बोड़ला) बने लोक कलाकार कल्याण संघ का जिलाध्यक्ष

जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला

छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति को सहेजने प्रदेश सरकार ने लिया निर्णय ।

बोड़ला : – छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं और संस्कृति को सहेजने संवारने और इसे आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन की प्रक्रीया शुरू हो चुकी है | इससे प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोककलाकारों ने भी छ.ग.लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री नवलदास जी मानिकपुरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छ.ग.के सभी जिलों में लोक कलाकार छ.ग.लोक कलाकार कल्याण संघ के जिला संगठन से जुड़ रहे हैं इस क्रम में जिला – कबीरधाम में भी छ.ग.लोककलाकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष श्री गुरुदास मानिकपुरी , श्रीमती पायल राजपूत व श्री जयकरन साहू जिला उपाध्क्ष , श्री शेष कुमार चन्द्रवंशी जिला सचिव , श्री सुदर्शन चंदवंशी कोषाध्यक्ष श्री झुम्मनबब्लू को सह सचिव श्री गोलू दीवाना जिला संयोजक श्री मुन्ना बाचकर सह संयोजक श्री गजेन्द्र गांगुली जिला महासचिव श्री सुकदेव विश्वकर्मा सहसचिव श्री द्वारिका प्रसाद लहरे को महामंत्री मनोनीत किया है | व ब्लाक स्तर . में भी लोककलाकारों को संगठन से जोड़ने का काम किया जा रहा है संगठन से जुड़ने जिला कबीरधाम लोककलाकार मोबाईल / वाटसप नंबर 9981299726 में सम्पर्क कर सकते हैं । 23/07/2020 छ.ग लोककलाकार कल्याण संघ जिला – कबीरधाम ( छ.ग. )

लोक गायक गुरुदास मानिकपुरी

Related Articles

Back to top button