20 जनवरी के बाद से बैंकिंग सर्विस के नाम पर अतिरिक्त चार्ज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/Screenshot_2018-12-12-08-43-24-245_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- नोट बंदी के बाद से बैंकों की गतिविधियां खाताधारकों के दृष्टि से घटने लगी हैं। सेवा शुल्क के नाम पर खाताधारकों से तरह-तरह के चार्ज ले रहे हैं। लेकिन नए साल में बैंकिंग सेवा का उपभोग करना और भी महंगा हो जाएगा। यह झटका सामान्य खाताधारकों से लेकर सभी प्रकार के खातों में लगने वाला है। 20 जनवरी के बाद से बैंकिंग सर्विस के नाम पर अतिरिक्त चार्ज वसूलना बैंक शुरू कर देंगे। बैंक में पैसा जमा करने से लेकर चेक से अमाउंट निकलने पर भी संबंधित खाताधारक को चार्ज देना होगा। बैंक से जुड़ी सात सर्विसेज पर चार्ज लगाए गए हैं। इनके चार्ज सीधे अकाउंट से कट जाएंगे। बैकिंग सेवा में इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर बिजनेस से जुड़े लोगों पर पड़ेगा, साथ ही सामान्य खाताधारक भी इससे अछूते नहीं रहेंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117