पुलिस अधीक्षक ने चौपाल में सुनी लोगों की समस्या, थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश
कोंडागांव। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दिनांक 31.07.2020 के 12.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक थाना फरसगांव परिसर में चैपाल लगाकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए। इस शिकायत निवारण चौपाल के दौरान विभिन्न मामले जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा था या मामला लंबित था जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या बताये लोगों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने सुनी और समाधान किये l वही कुछ प्रकरणों में थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए l
http://sabkasandesh.com/archives/69663
इस दौरान एसपी ने मीडिया से भी चर्चा करते हुए कहा कि पुलिसिंग व पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा प्रति माह अलग अलग थानों में इस तरह का आयोजन कराया जाएगा। जिससे पुलिस के प्रति ओर विश्वास लोगों में बढ़ सके तथा मामलों का त्वरित निराकरण हो सके। साथ ही ऐसे फरियादी जो किसी कारणवश जिला मुख्यालय नही आ पाते है पुलिस अधीक्षक के उनके थाना क्षेत्र में पहुचने से वे भी अपनी समस्या को एस पी के समक्ष रख पाएंगे।
इस चौपाल में फरसगांव थाना क्षेत्र के आम जनता, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक ,व्यापारी वर्ग के लोग, अधिकारी कर्मचारी व मीडिया, अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, अनु अधिकारी पुलिस फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक, अनु अधिकारी पुलिस केषकाल अमित पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चंद्रा, प्रषिक्षु पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण सिंह पोटाई, थाना प्रभारी फरसगांव विनोद साहू, एवं थाना फरसगांव के अधिकारी कर्मचारी