छत्तीसगढ़

जिला बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही – मातापारा नवागढ में हुए चोरी मामले का खुलासा – चोरी गये 02 मोबाईल बरामद – 04 आरोपी गिरफ्तार Proceedings of District Bemetara Nawagarh Police – Reveal of theft case in Matpara Nawagarh – Stolen 02 mobiles recovered – 04 accused arrested

जिला बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही – मातापारा नवागढ में हुए चोरी मामले का खुलासा – चोरी गये 02 मोबाईल बरामद – 04 आरोपी गिरफ्तार…

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़
दिनांक 25.07.2020 को प्रार्थिया संगीता कोशले मातापारा नवागढ ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.07.2020 को रात्रि 10:30 बजे हम लोग परिवार सहित खाना खाकर अलग-अलग कमरे में सो गये थे दिनांक 25.07.2020 के सुबह 04 बजे सोकर उठी तो देखा कि घर में रखे 03 नग मोबाईल किमती करीबन 4,100/- रूपये, पिता जी के फुल पेंट में रखे नगदी रकम 30,000/- रूपये व कमरे में रखे लकडी के पेटी से 15,000/- रूपये कुल जुमला किमती करीबन 49,100/- रूपये को कोई अज्ञात चोर मकान अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध क्र. 184/2020 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने तत्काल माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अंबर सिंह को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान संदेही संतोष यादव, आकाश सिंह चौहान,संजय यादव ऊर्फ नानू यादव, आशिक मेहर सभी साकिनान वार्ड नं. 12 रावणभाठा मुंगेली थाना व जिला मुंगेली को अभिरक्षा में लेकर उक्त चोरी की घटना के संबंध में पृथक-पृथक से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से 02 मोबाईल को सक्षम गवाहो के समक्ष बरामद किया गया।
आरोपियो 1. संतोष यादव पिता प्यारे लाल यादव उम्र 27 साल 2. आकाश सिंह चौहान पिता ढारस चौहान उम्र 21 साल 3. संजय यादव ऊर्फ नानू यादव पिता खुमान यादव उम्र 20 साल 4. आशिक मेहर पिता पंचू ऊर्फ रामअवतार उम्र 23 साल सभी साकिनान वार्ड नं. 12 रावणभाठा मुंगेली थाना व जिला मुंगेली को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.08.2020 को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अंबर सिंह, उप. निरी. घनश्याम चिण्डा, प्र. आर. पवन सिंह, आर. रविकांत, आर. केशव विश्वकर्मा, आर. विनोद सिंह, आर. पुना सिंह, आर. छत्रपाल डहरिया, आर. अमित यादव, आर. सादराम कौशल एवं सायबर सेल प्रधान आर. मोहित चेलक, आर. विक्रम सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप &कलिंग मो 9098647395

प्रेस रिपोर्टर बने आप भी 9425569117

Related Articles

Back to top button