भाजपा शहर अध्यक्ष जैनेंद्र ने कांग्रेसी प्रवक्ता शिल्पा के द्वारा विकास की बातों का किया खंडन

कोंडागांव। भाजपा के कोंडागांव शहर अध्यक्ष जैनेद्र सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस की प्रवक्ता एवं महिला महासचिव शिल्पा देवांगन द्वारा भूपेश सरकार के लगभग 20 महीनो के योजना और जनता के खुशहाली की बात का खंडन करते हुए कहा की शिल्पा आप कौन सी खुशहाली और योजना की बात कह कर रहे है। एक तरफ कांग्रेस की भूपेश सरकार अपने किये गए वादों से मुकर रही है और साथ में किसानो को धान का बोनस का पैसा भी नही दे पा रही है और बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपये देने की बात कही थी। अगर बेरोजगारों को 2500 रूपए भत्ता दिया होता तो एक बेरोजगारी युवक हरदेव सिन्हा को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह नही करना पड़ता और आपको एक बात और याद दिला दूँ आपके प्रदेश अध्यक्ष के गृहग्राम की एक महिला प्रेरक ने एक गीत बनाकर व्हाटअप में डाला था जो कि पूरे प्रदेश में काफी वायरल हो चुका है, उसे सुनकर प्रदेश की खुशहाली की जानकरी आप लोगों को मिल जाएगी और कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने खुशहाली और विकास के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ विकास और खुशहाली के नाम पर सिर्फ वादा और धोखेबाजी ही की है और दूसरी बात आप ने भाजपा के साथ छलावा कहा, एक बार आप सिलसिरेवार भाजपा के 15 वर्षों के डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व मे पूरे प्रदेश में जो विकास की गंगा बही वह आप के सामने है। डॉ. रमन के नेतृत्व में विकास के जो योजनाये बनाई गई। ऐसी योजना जो माँ के बच्चे की पैदाईस से लेकर मनुष्य के मृत्यु तक की योजनाए रही हैं ये सारी योजनाएं डॉ. रमन के कार्यकाल में आई थीं। मैं आप से यह पूछना चाहता हूँ की आपकी कांग्रेस सरकार की एक भी ऐसी योजना बता दीजिये जो प्रदेश के किसान, बेरोजगार और आम जन के लिए राम बाण साबित हो। मगर नहीं बल्कि भूपेश सरकार ने गोठान की योजना जारी की जो पूरी तरह से फेल है। उसके बाद सरकार के द्वारा रेकाछेका योजना लाया गया जिसका जीता जागता उदाहरण शहर के हर गलियों और चौराहों में आज भी देख लीजिए। जहाँ पर गायों का जमावड़ा रहता है और हमेशा किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका रहती है। इसके अलावा रेकाछेका के नाम पर एक ही कमरे मे 55 गायों को भर दिया गया जहां पर गायों की मौत हो गई। आज इन 55 गौ हत्या की जिम्मेदारी भी आप की भूपेश सरकार की है। यही है आपकी विकास योजना और खुशहाली।
कांग्रेस के द्वारा फिर गोधन न्याय योजना लायी गयी जिसमे बड़ी बड़ी सौगातें पशुपालकों के लिए लाई गई। जो किसान अपने खेतों में गोबर खाद सही तरीके से नहीं पहुंचा पाता वह किसान कहाँ से आपको गोबर लाकर देगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन के नेतृत्व में प्रदेश में जो योजनाएं लायी गयी उससे प्रदेश के किसान, श्रमिक, माता बहने व बच्चों के चेहरे में खुशहाली थी। मगर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सत्ता के लालच में प्रदेश की जनता से इतना ज्यादा झूठा वादा किया और इतना लालच दिया कि मजबूर होकर जनता से आपको वोट देकर सत्ता में बैठा दिया परन्तु एक वर्ष में ही कोंडागांव शहर की जनता ने आपके झूठे वादों से उबर कर आपको एक झटके में पालिका चुनाव में हार का मुंह दिखा दिया।