छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक सीताराम को पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर दी विदाई

कोंडागांव। दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में जिला कोण्डागांव में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सीताराम दीवान दिनांक 31.07.2020 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें विदाई दी गई। सहायक उप निरीक्षक सीताराम दीवान दिनांक 04.01.1983 आरक्षक (जीडी) के पद पर भर्ती होकर एपीटीएस जगदलपुर में बेसिक ट्रेनिंग किया बाद जिला जगदलपुर के थाना कोड़े़ेनार, रक्षित केन्द्र, थाना अंतागढ़ चैकी आमाबेड़ा, थाना कोतवाली, डीसीबी शाखा जगदलपुर, थाना केषकाल, डीएसबी जगदलपुर में तथा अक्टूबर 2011 से आज दिनांक तक डी.एस.बी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में तैनात रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सेवानिवृत्त हुए सहायक उप निरीक्षक सीताराम दीवान को शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई तथा श्री सीताराम दीवान के सेवा अवधि व उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन यापन करने की कामना की गई। सेवा निवृत्ति उपरांत प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण देय स्वत्वों के त्वरित निराकरण कर यथाषीघ्र भुगतान करने हेतु अधिनस्थों को निर्देष दिये गये। विदाई समारोह के दौरान सहायक उप निरीक्षक सीताराम दीवान ने अपने उद्बोधन में अपने 37 साल के कार्यानुभव के बारे में बताया कि सेवा अवधि में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला, अपने कार्यकाल के अनुभव बताने के दौरान वे भावुक हो गये और उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनन्त कुमार साहू, कपिल चन्द्रा, अनु अधि पुलिस कोण्डागांव, श्रीमती अंजली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमती निकिता तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, श्री रमेष चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button